कासगंज: अखिलेश लापता...परिवार वालों को अनहोनी की आशंका, पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी
घर से टैंट का सामान की कह कर गया था युवक
कासगंज, अमृत विचार। एक माह से लापता झावर गांव के 22 वर्षीय युवक का कोई सुराग नही चल सका है। घटना को लेकर परिजनो को अनहोनी की आशंका सता रही है। मामले में पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है। पता न लगने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
कासगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव झावर निवासी तिलक सिंह का 22 वर्षीय बेटा अखिलेश पांच मई की शाम को गांव में होने वाली भागवत कथा में टेंट लेने के लिए गया हुआ था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा। परिजनो ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई अता पता नही चला।लापता युवक के पिता ने तिलक सिंह ने आठ मई को कासगंज कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई है, लेकिन पुलिस ने कोई तलाशने के खासा प्रयास नहीं किए।
एक माह एक दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं लगा है। परिवार के लोग खासे चिंतित है। घर में खाना पीना भी नहीं बन रहा है।वह अनहोनी की आशंका जता रहे हैं। इंस्पेक्टर रामवकील ने बताया कि एक माह पूर्व अखिलेश नाम का युवक गुम हो गया था। उसकी गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। उसका पता लगाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- कासगंज: जब सपा प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी के छुए पैर, कहा- आपके आशीर्वाद से मुझे मिली है अपार सफलता
