बरेली: जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण में पाया डॉक्टर को अनुपस्थित, कार्रवाई के निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने आज अचानक जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ओपीडी में भर्ती मरीजों से उनका हालचाल जाना। साथ ही मलेरिया के मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच के निर्देश दिए। वहां भर्ती मरीजों ने जिलाधिकारी को बताया कि सभी सेवाएं उन्हें मुहैया कराई जा रही हैं। 

निरीक्षण के समय उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पताल में आने वाले मलेरिया के मामलों में संवेदनशीलता बरतते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच कराई जाए और मरीजों को समुचित इलाज मुहैया कराया जाए। ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर पर अधिक भीड़ देखकर निर्देश दिए कि रजिस्ट्रेशन काउंटर पर अधिक स्टाफ लगाए जाएं, जिससे कि मरीजों को पंजीकरण कराने में देर तक लाइन में ना खड़ा होना पड़े। 

निरीक्षण के दौरान डॉक्टरों की उपस्थिति पंजिका भी चेक की गई और अनुपस्थित पाए गए। डॉक्टर के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने के संबंध में निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एक्स-रे वार्ड को भी देखा, जहां पर सभी व्यवस्थाएं उचित पाई गईं। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विश्राम सिंह समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: CMO कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी को एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार, पेंशनर से करता था वसूली

संबंधित समाचार