तैनात नहीं पंचायत सहायक, सचिवालय में ताला-ग्रामीण लगा रहे चक्कर

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हैदरगढ़/बाराबंकी, अमृत विचार। हैदरगढ़ विकासखंड की कमेंला ग्राम पंचायत में लंबे अर्से से पंचायत सहायक का पद खाली होने से ग्रामीणों को सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्हें सरकारी सेवाओं का लाभ पाने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है।

ग्रामीणों को आय, जाति, निवास, मृत्यु जन्म प्रमाण पत्र सहित अन्य सरकारी सेवाएं ग्राम स्तर पर ही उपलब्ध हो जाए और उन्हें सरकारी सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े। इसके लिए ग्राम पंचायत में ग्राम सचिवालय की स्थापना कर पंचायत सहायकों की नियुक्ति की गई हैं और बकायदा कंप्यूटर सिस्टम उपलब्ध कराया गया है।  हैदरगढ़ विकासखंड की कमेंला ग्राम पंचायत में पिछले लंबे अरसे से पंचायत सहायक का पद खाली होने से सरकार की यह मंशा फलीभूत नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग दो वर्ष पूर्व पंचायत सहायक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद से आज तक पंचायत सहायक की नियुक्ति नहीं हुई है जिसकी वजह से पंचायत सचिवालय में हमेशा ताला लटका रहता है। और जब कभी कोई मीटिंग होनी होती है तभी इस सचिवालय का दरवाजा प्रधान प्रतिनिधि  द्वारा खोला जाता है। 

हम लोगों को सचिवालय के माध्यम से मिलने वाली सेवाओं के लिए जन सेवा केंद्र की दौड़ लगानी पड़ती है और समय के साथ-साथ धन की भी हानि उठानी पड़ती है। ग्रामीणों ने पंचायत सहायक की नियुक्ति कर  तत्काल ग्राम पंचायत सचिवालय का नियमित संचालन कराए जाने की मांग की है। सहायक विकास अधिकारी पंचायत संजय कुमार ने बताया कि पंचायत सहायकों के रिक्त पड़े पदों की सूचना डीपीआरओ कार्यालय भेजी गई है। जल्द ही नियुक्ति कर संचालन शुरु कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें -मुख्यमंत्री जी सुनिए...धर्म परिवर्तन करने का बनाया जा रहा दबाव! हरदोई की महिला ने लगाया आरोप

संबंधित समाचार