प्रयागराज: विरोध के बीच चला पीडीए का ध्वस्तीकरण अभियान-एक दर्जन निर्माण तोड़े

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

नैनी/प्रयागराज, अमृत विचार। जेल रोड नैनी के चौड़ीकरण कार्य को लेकर गुरुवार को पीडीए ने ध्वस्तीकरण अभियान चलाया। इससे स्थानीय निवासियों में हड़कंप मचा रहा। अभियान के दौरान पीडीए टीम को लोगों के जबरदस्त विरोध का भी सामना करना पड़ा। 

पीडीए के जोनल अधिकारी संजीव कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में जेल रोड नैनी पर टीम पहुंची और दो जेसीबी से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की गई। अचानक शुरू हुई कार्रवाई से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने इसका विरोध करना शुरू किया तो नैनी पुलिस बुला ली गई। लोगों का आरोप था कि एक तो बिना पूर्व सूचना दिए कार्रवाई की गई और दूसरी ओर भेदभाव किया गया। एक और अधिक भूमि ली जा रही हैं तो दूसरी ओर कम। इसको लेकर लोगों ने हंगामा किया। मौके पर रहे पूर्व पार्षद विनय जायसवाल बाबा ने पीडीए पर मनमानी का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत मेलाधिकारी एवं पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह से करने की बात कही है।

ये भी पढ़ें -आंधी-पानी में गिरा टीन शेड, दो वृद्धों की मौत, कई जगह टूटे विद्युत पोल-गर्मी से राहत लेकिन उमस बरकरार

संबंधित समाचार