बीजेपी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगाया विवादित पोस्टर, नितीश और चंद्रबाबू नायडू के लिए लिखी ये बात
प्रयागराज, अमृत विचार। इलाहाबाद लोकसभा सीट पर कांग्रेस की प्रचंड जीत के बाद गुरूवार को कांग्रेस नेता इरशाद उल्लाह और अब्दुल कलाम ने शहर के चौक में बीजेपी के विरोध में एक विवादित पोस्टर लगाकर खलबली मचा दी। पोस्टर में एनडीए गठबंधन में शामिल दलों को भाजपा से सावधान रहने की बात को दर्शाया गया है।
कांग्रेस पार्टी के नेता इरशाद उल्लाह और अब्दुल कलाम ने गुरूवार को शहर के चौक इलाके में भाजपा के खिलाफ एक विवादित पोस्टर लगा दिया। विवादित पोस्टर लगने के बाद तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कांग्रेस नेता ने भारतीय जनाता पार्टी पर निशाना साधते हुए अन्य दलों को सावधान रहने के लिए आगाह किया है। शहर में लगाये गये विवादित पोस्टर के माध्यम से एनडीए एलायंस में शामिल दलों को आगाह किया है। पोस्टर में दर्शाया गया है कि सावधानी हटी, दुर्घटना घटी। होशियार रहिए, इन पार्टियों को खा गई भाजपा। लगाए गये पोस्टर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की फोटो भी लगाई गयी है।
पोस्टर में लिखा गया है कि सावधानी हटी, दुर्घटना घटी। उसमें लिखा गया है कि बीजेपी जिस पार्टियों से गठबंधन करती है उसका नामोनिशान मिट जाता है। जिसका जीता जागता उदाहरण शरद पवार की एनसीपी, उद्धव ठाकरे की शिवसेना, नवीन पटनायक की बीजेडी और मायावती की बसपा, जयललिता की एआईएडीएमके, दुष्यंत चौटाला की जेजेपी, प्रकाश सिंह बादल का अकाली दल और महबूबा मुफ्ती की पीडीपी पार्टी है। जिसको भारतीय जनता पार्टी ने समाप्त करने का काम किया है।
ये भी पढ़ें -प्रयागराज: श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामले में मुस्लिम पक्ष की ओर से पूरी हुई बहस
