Exclusive: स्टार्ट अप को लगेंगे पंख, नए कारोबार के लिए एक फोन पर मिलेगी सारी जानकारी, UPSIC में बन रहा कॉल सेंटर
कानपुर, राजीव त्रिवेदी। युवाओं को अब नया कारोबार शुरू करने के लिए इधर-उधर भागदौड़ नहीं करने पड़ेगी। एक फोन कॉल पर उन्हें कारोबार शुरू करने के लिए की जाने वाली तैयारियों का पता चल सकेगा। इसके लिए उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम (यूपीएसआईसी) एक कॉल सेंटर तैयार कर रहा है। अधिकारियों का दावा है कि यह कॉल सेंटर अगस्त माह से काम करना शुरू कर देगा। फिलहाल कॉल सेंटर का 50 फीसदी काम पूरा हो चुका है।
यूपीएसआईसी में स्थापित होने वाला कॉल सेंटर ऐसे युवाओं की सहायता करेगा जो अपना कारोबार शुरू करने की योजना बना रहे हैं। सेंटर उन्हें कारोबार में सहायक योजनाओं और जरूरी दस्तावेजों की जानकारी देगा। इससे काम शुरू करने वाले कारोबारियों का श्रम, धन और ऊर्जा बचेगी तथा कई तरह के भ्रम दूर हो सकेंगे।
इसके अलावा ऐसे कारोबारी जो अपना काम शुरू कर चुके हैं और उन्हें कारोबार में किसी तरह की समस्या आ रही है उन्हें भी इस कॉल सेंटर से सहायता मिल सकेगी। यूपीएसआईसी के इंजीनियर प्रभात कुमार बाजपेई ने बतया कि कॉल सेंटर सुविधा से कारोबार जगत से जुड़े लोगों को सबसे अधिक सहूलियत होगी।
खासतौर पर एमएसएमई सेक्टर को बेहतर लाभ मिलेगा। कारोबार में आने वाली तमाम दिक्कतें सिर्फ एक फोन कॉल से हल हो जाएंगी। योजना पर तेजी से काम हो रहा है। अगस्त से सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
स्टार्टअप को लगेंगे पंख, एकल व्यापारियों को लाभ
कॉल सेंटर शुरू होने से स्टार्टअप में भी तेजी आने की उम्मीद है। सेंटर से युवाओं को स्टार्ट अप के लिए जरूरी दिशा निर्देश आसानी से मिल सकेंगे। इससे उन्हें बाजार में अपनी सेवाएं या उत्पाद उतारने में आने वाली समस्याओं का समाधान मिल जाएगा। कॉल सेंटर सुविधा से एकल व्यापारियों को भी बड़ा लाभ मिलेगा। अकेले अपना काम करने वाले व्यापारी अक्सर काम छोड़कर पूछताछ या जानकारी के लिए किसी विभाग में नहीं जा पाते हैं और परेशान रहते हैं।
