Kannauj: बाइकों की हुई आमने-सामने भिड़ंत, हादसे में दोनों चालकों की मौत, एक की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कन्नौज (तिर्वा), अमृत विचार। बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में दोनों चालकों की मौत हो गई। घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल तो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना ठठिया के सरहटी गांव निवासी शिव सिंह (32) पुत्र सकटे अपने साथी शीलू (30) पुत्र विश्राम के साथ शुक्रवार की दोपहर घर से बाइक पर सवार होकर ठठिया बाजार जा रहा था। जैसे ही वह एक्सप्रेस वे अडंरपास सत्तार गांव के पास पहुंचा तो विपरीत दिशा से लापरवाही से बाइक चलाकर लिए आ रहे थाना क्षेत्र के सत्तार गांव निवासी शीलू (35) पुत्र रामऔतार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। 

टक्कर लगते दोनों सवार बाइकों समेत सड़क पर जा गिरे। इससे गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को मेडिकल कॉलेज ले आई। यहां डॉक्टर ने शीलू व दूसरे बाइक चालक शीलू को मृत घोषित कर घायल शिव सिंह का उपचार शुरू कर दिया। मौत की जानकारी होते ही परिजनो मे कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें- Kanpur News: आगजनी मामले में इरफान समेत पांच दोषियों को सात साल की सजा...विधायकी गई, प्लॉट आगजनी के बाद से जेल में है बंद

 

 

संबंधित समाचार