अमेठी में 2 थानाध्यक्ष लाइन हाजिर, 10 को मिला चार्ज, 6 इधर से उधर

अमेठी में 2 थानाध्यक्ष लाइन हाजिर, 10 को मिला चार्ज, 6 इधर से उधर

अमेठी,अमृत विचार। जनपद में कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के लिए शुक्रवार देर रात्रि अमेठी एसपी अनूप सिंह ने थानाध्यक्षों का तबादला एक्सप्रेस चलाया है। जिसमें कानून व्यवस्था न संभाल पाने के चलते संग्रामपुर थानाध्यक्ष रहे श्रीराम व भाले सुल्तान शहीद स्मारक थानाध्यक्ष राजकुमार को लाइन हाजिर किया है। इसके साथी ही एसपी कार्यालय के विभिन्न शाखाओं में तैनात कई प्रभारी निरीक्षकों को थानाध्यक्ष का चार्ज मिला है। वहीं चुनाव सेल में तैनात उपनिरीक्षक संदीप कुमार राय अमेठी एसपी के पीआरओ बने हैं।

किसको मिला किस थाने की जिम्मेदारी

अमेठी एसपी पीआरओ रहे निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह को मोहनगंज थाने की जिम्मेदारी मिली है। अपराध शाखा में तैनात निरीक्षक अजयेन्द्र पटेल को रामगंज थाने की जिम्मेदारी मिली हैं। जामों थानाध्यक्ष रहे निरीक्षक विवेक कुमार सिंह को मुसाफिरखाना थानाध्यक्ष बनाया गया है। अपराध शाखा में तैनात निरीक्षक ईश नारायण मिश्र को संग्रामपुर थाने की जिम्मेदारी मिली हैं। प्रभारी मॉनिटरिंग सेल में तैनात निरीक्षक अमर सिंह को अमेठी थाने की जिम्मेदारी मिली हैं। मोहनगंज थाना प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार यादव को फुरसतगंज थानाध्यक्ष बनाया गया हैं। प्रभारी चुनाव सेल रहे निरीक्षक श्याम नारायण पाण्डेय को थाना गौरीगंज की ज़िम्मेदारी मिली हैं। मुसाफिरखाना थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह को जामों थानाध्यक्ष बनाया गया हैं। प्रभारी यूपी-112 उपनिरीक्षक अमरेन्द्र सिंह को इन्हौना थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली हैं। गौरीगंज थाने में तैनात रहे उपनिरीक्षक दयाशंकर मिश्र को थानाध्यक्ष भाले सुल्तान शहीद स्मारक बनाया गया हैं।

6 थानाध्यक्ष इधर से उधर, 2 लाइन

अमेठी एसपी द्वारा गौरीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त त्रिपाठी को अपराध शाखा में तैनात किया गया है। अमेठी थानाध्यक्ष कृष्ण मोहन सिंह को प्रभारी मॉनिटरिंग सेल पुलिस कार्यालय भेजा गया है। इन्हौना थानाध्यक्ष पंकज कुमार द्विवेदी को लोक शिकायत प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है। चुनाव सेल में तैनात रहे उपनिरीक्षक संदीप कुमार राय को एसपी पीआरओ बनाया गया हैं। फुरसतगंज थानाध्यक्ष प्रवीण सिंह को डायल-112 प्रभारी बनाया गया है। थानाध्यक्ष रामगंज देवेन्द्र प्रताप सिंह को जन सूचना प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है। वही भाले सुल्तान शहीद स्मारक थानाध्यक्ष रहे निरीक्षक राजकुमार  व संग्रामपुर थानाध्यक्ष श्रीराम को रिजर्व पुलिस लाइन भेजा गया है।

यह भी पढ़ें:-प्रतापगढ़: मदरसा संचालक मौलाना फारूक की धारदार हथियार से मारकर निर्मम हत्या, गांव में तनाव

ताजा समाचार