कासगंज: पिता मुख्तार अंसारी की प्रार्थना सभा में शामिल होगा बेटा अब्बास, कड़ी सुरक्षा के बीच गाजीपुर के लिए रवाना 

Amrit Vichar Network
Published By Afzal Khan
On

 12 जून को होगी कासगंज जिला कारागार में अब्बास अंसारी की वापसी 

कासगंज, अमृत विचार। जिला जेल में निरुद्ध माफिया डॉन मुख्तार अंसारी का विधायक पुत्र अब्बास अंसारी अपने पिता की प्रार्थना सभा में शामिल होने के लिए गाजीपुर के लिए भेजा गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नौ से 11 जून तक पैरोल मिली है। वह तीन दिन तक गाजीपुर में रहेगें। 12 जून का कासगंज जिला जेल में वापस लाया जाएगा। इसके लिए अब्बास अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी डाली थीं, जो मंजूर हो गई थीं। 

शनिवार की दोपहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अब्बास अंसारी को गाजीपुर के लिए  रवाना किया गया है। गाजीपुर में अब्बास अंसारी 9,10,11 जून तक रह कर अपने पिता मुख्तार अंसारी की  प्रार्थना सभा में शामिल रहेगा। वह 12 जून को पुन: पुलिस कासगंज जिला जेल में लेकर आएगी। अब्बास अंसारी के वकील केशव मिश्रा ने बताया कि जिला जेल से एक बजे पुलिस गाजीपुर के लिए लेकर रवाना हुई है।

तीन दिन तक अब्बास अंसारी गाजीपुर में ही रहेंगे। अपने पिता की प्रार्थना सभा में शामिल होंगे।शाम पांच बजे तक अब्बास अंसारी को उनके परिवार के लोगों से मिलने दिया जाएंगा। छह बजे के बाद उनको गाजीपुर जेल में रखा जाएंगा। 12 जून को उन्हें दोबारा कासगंज जेल में शिप्ट कर दिया जाएंगा।

अब्बास अंसारी को शनिवार की दोपहर एक बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के मध्य गाजीपुर के लिए भेजा गया है। वह 11 जून को गाजीपुर में रहेगा, 12 जून को दुबारा कासगंज जिला जेल में लाकर सिफ्ट किया जाएंगा- विजय विक्रम सिंह जेल अधीक्षक

ये भी पढ़ें। कासगंज: ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार सास की मौत, दामाद गंभीर रूप से घायल

संबंधित समाचार