लखीमपुर खीरी: तरबूज तोड़ने गए दो किशोर शारदा नदी में डूबे, एक का शव बरामद, दूसरे का नहीं चला पता
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। लखीमपुर खीरी-सीतापुर सीमा पर बह रही शारदा नदी में सीतापुर जिले के थाना तंबौर के अमरनगर निवासी दो किशोर नदी पार करते समय गहरे पानी में चले गए, जिससे दोनों डूब गए। दोनों को डूबते देख लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने एक किशोर का शव बरामद कर लिया, जबकि दूसरे का शाम तक कोई पता नहीं चल सका है।
थाना तंबौर (सीतापुर) के गांव अमरनगर निवासी रमेश भार्गव का 14 वर्षीय पुत्र आदर्श अपने दूसरे साथी अमित (16) पुत्र विजय पाल के साथ शनिवार की सुबह करीब 11 बजे तरबूज तोड़ने थाना खमरिया क्षेत्र के मड़वा गांव के निकट स्थित शारदा नदी में पर गए थे। नदी पार कर दूसरे छोर पर जाते समय दोनों गहरे पानी में डूब गए। आसपास मौजूद लोगों ने बालकों को डूबता देख न सिर्फ सूचना उनके परिजनों को दी। बल्कि बचाने का भी प्रयास किया, लेकिन प्रयास सफल न हो सका।
किशोरों की तलाश में नदी में उतरे लोगों ने आदर्श के शव को बरामद कर लिया, लेकिन अमित का कहीं कोई पता नहीं चल सका है। मामला दो जनपदों की सीमा का है। किशोरों के डूबने का स्थान लखीमपुर खीरी के थाना खमरिया क्षेत्र का होने के कारण एसआई राजेंद्र प्रसाद मौके पर पहुंचे। उन्होंने नदी में गोताखोरों को उतार कर लापता किशोर की तलाश कराई, लेकिन देर शाम तक उसका कोई पता नहीं चल सका। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सूचना पर पहुंचे परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है।
ये भी पढ़ें। लखीमपुर खीरी: बंद अलमारी से अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रमुख अभिलेखों के पन्ने व पत्रावलियां गायब