शाहजहांपुर: दिनदहाड़े सर्राफा की दुकान से चार लाख के जेवरात लूटे, व्यापारियो में दहशत 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

ग्राहक बनकर आए बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

कलान/शाहजहांपुर, अमृत विचार। बदायूं-फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे किनारे मोहल्ला बालाजी में स्थित एक सराफा की दुकान पर ग्राहक बनकर आए युवक ने चार लाख रुपये कीमत की चेन और अंगूठी लूटकर फरार हो गए। बीच बाजार दिनदहाड़े घटी इस घटना से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के साथ ही लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। 

बदायूं के जमालपुर बक्सेना निवासी विवेक गुप्ता ने नगर पंचायत के मोहल्ला बालाजी नगर में चार माह पहले सर्राफा की दुकान खोली है। शनिवार दो बजे बाइक से दो लोग ग्राहक बनकर आए उनमें से एक व्यक्ति बाइक लेकर दूर खड़ा रहा, जबकि दूसरा युवक बाइक पर पीछे बैठा था, वह दुकान पर पहुंचा और दुकानदार से कहा कि उसे सोने की चेन और अंगूठी खरीदनी है। 

इस पर दुकानदार ने कहा कि मिल जाएगी, यदि और कोई सामान खरीदना है तो वह अपने चाचा के यहां से मंगा लेंगे। उसने अंगूठी और सोने की चेन निकलवाई और मोलभाव शुरू कर दिया। व्यापारी ने उसे कई डिजाइन की चेन और अंगूठी दिखाई। सौदा फाइनल होने पर उसने व्यापारी से कहा कि अभी यह सामान रख लो, बैंक से रुपये निकालकर वापस आता हूं। इस पर व्यापारी ने पन्नी में तीन सोने की चेन और चार अंगूठी रख ली और जैसे ही लॉकर में सामान रखने के लिए व्यापारी दुकान की तरफ मुड़ा, तभी खरीदार बनकर आए युवक ने झपट्टा मारकर चेन और अंगूठी से भरी पन्नी छीन ली और दूर बाइक लिए खड़े युवक के पास पहुंच गया। 

इसके बाद दोनों बाइक से फरार हो गए। व्यापारी ने शोर मचाया और लोग इकट्ठा हुए लेकिन तब तक लुटेरे फरार हो गए।  जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी प्रभाष चंद्र फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और व्यापारी से घटना के बारे में जानकारी की। इसके बाद सीसीटीवी कैमरे को खंगालने के साथ ही लुटेरों की तलाश शुरू कर दी। वहीं, दिनदहाड़े हुई इस घटना से लोगों में भय व्याप्त हो गया। व्यापारी ने बताया कि लुटेरे जो सोने की चेन और अंगूठी ले गए हैं, उनकी कीमत करीब चार लाख रुपये है।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: कंटेनर ने कार को मारी टक्कर, रिटायर्ड दरोगा समेत दो की मौत...दो घायल 

संबंधित समाचार