बदायूं: दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवकों की मौत
बिल्सी, अमृत विचार: बदायूं-बिजनौर राजमार्ग स्थित गांव गढ़ौली के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इसमें दो लोगों की मृत्यु हो गई। सूचना पर पंहुची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवकों की मौत के बाद परिवारों में कोहराम मचा है।
नगर बिल्सी के मोहल्ला छह निवासी हेमराज उर्फ छोटे (40) पुत्र नन्नूमल किराए पर कार चलाते थे। शनिवार को वह अपनी बाइक से किसी काम से बदायूं गए थे। शाम लगभग पांच बजे वह बाइक से वापस आने गांव लौट रहे थे। जैसे ही वह बदायूं-बिजनौर राजमार्ग स्थित गांव गढ़ौली के पास पंहुचे तो विपरीत दिशा से आ रहे गांव पुसगवां निवासी तेजपाल (20) पुत्र रनवीर सिंह की बाइक से आमने-सामने से भिड़त हो गई।
हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें बिल्सी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर बिल्सी कोतवाली पुलिस सीएचसी पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रविवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
दो बाइकों की आमने-सामने से हुई टक्कर में एक मौत दूसरा बाइक सवार मौके से फरार(सहसवान)
शुक्रवार रात कोतवाली सहसवान क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में एक युवक खंती में जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। वह रात भर खंती में ही पड़ा रहा। शनिवार सुबह उसका शव मिला। ग्रामीणों ने युवक को देखा तो पुलिस को सूचना दी। आक्रोशित ग्रामीणों ने कछला चौराहे पर जाम लगा दिया। सहसवान के प्रभारी निरीक्षक सौरभ सिंह मौके पर पहुंचे। लोगों को समझाकर शांत कराकर जाम खुलवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के चाचा ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दी है।
जिला कासगंज की कोतवाली सोरों क्षेत्र के गांव शंकर नगला निवासी लोकेश (19) पुत्र जसवीर शुक्रवार शाम सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव बक्सर अपनी ननिहाल से अपनी मां सर्वेश देवी को बुलाने के लिए बाइक से जा रहे थे। गांव के पास सामने से आई दूसरी बाइक से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। बाइक सवार लोकेश अचेत होकर घटनास्थल से तकरीबन 50 मीटर दूर सड़क किनारे खंती में जा गिरे।
रात में ही उनकी मौत हो गई। शनिवार सुबह राहगीरों ने खंती में युवक और उसकी बाइक को देखा। तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं लोकेश के देर शाम तक ननिहाल नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। पता चला कि लोकेश का शव खंती में पड़ा मिला है। युवक के परिजन और ग्रामीण सहसवान में कछला चौराहे पर पहुंचे और जमा लगा दिया। वाहनों की लंबी कतार लग गईं। प्रभारी निरीक्षक ने परिजन और ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया। मृतक के चाचा प्रमोद ने लोकेश की बाइक को टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दी है।
यह भी पढ़ें- बदायूं: महिला ने खाया विषाक्त पदार्थ, इलाज के दौरान मौत
