रामपुर: विवाहिता की हत्या में फरार चल रही सास गिरफ्तार, पति पहले ही जा चुका जेल 

Amrit Vichar Network
Published By Afzal Khan
On

रामपुर, अमृत विचार। दहेज में पांच लाख रुपये नहीं मिलने पर ससुरालियों ने विवाहिता को  तीन जून को मारकर फंदे पर लटका दिया था। इस मामले में पुलिस ने फरार चल रही सास रुपवती को पकड़ने के बाद कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से उसे जेल भेज दिया है।

पटवाई थाना क्षेत्र के गांव लालपुर पट्टी खुर्द निवासी गजराम सिंह का कहना था कि उसने अपनी बेटी ज्योति की शादी एक मई 2023 को केमरी थाना क्षेत्र के गांव रामनगरिया निवासी  मुकेश से की थी। शादी के तीन माह के बाद ही पति मुकेश, सास रुपवती, जेठानी सर्वेश उसको कम दहेज लाने के लिए उसको परेशान किया करते थे। दहेज में पांच लाख रुपये की मांग करते थे नही देने पर उसके साथ मारपीट किया करते थे।

तीन जून को शाम पांच बजे केमरी से किसी व्यक्ति ने फोन करके बताया था कि उसकी बेटी ज्योति को ससुराल वालों ने मार दिया है। जानकारी मिलने के बाद मृतका का पिता वहां पर पहुंच गया था। मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी मुकेश,सर्वेश और रुपवती के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर ली थी। रविवार को पुलिस ने सास रुपवती को पकड़ने के बाद कोर्ट में पेश किया। वहां से उसको जेल भेज दिया है। जबकि मृतका का पति पहले ही जेल जा चुका है।

ये भी पढ़ें। रामपुर : तापमान 40 के पार, गर्मी से लोग हुए बेहाल, आसमान में मंडरा रहे बादल...नहीं हो रही वर्षा

संबंधित समाचार