पीलीभीत: दबंगों से परेशान होकर हम बेच रहे हैं मकान...गैंगरेप पीड़िता के परिवार ने घर के बाहर लगाया फ्लैक्स
बिलसंडा, अमृत विचार: सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से घबराया परिवार पलायन को मजबूर है। आरोपियों की ओर से लगातार मिल रही धमकियों की शिकायत करने के बाद भी गिरफ्तारी न होने पर अब परिवार ने अपने मकान को बिक्री करने का फ्लैक्स मकान के बाहर की तरफ टांग दिया है।जिसमें साफ लिखा है कि वह दबंगों से परेशान है और शिकायत के बाद भी शासन प्रशासन से मदद नहीं मिल रही है।
बता दें कि थाना क्षेत्र की एक 14 वर्षीय किशोरी सिंचाई करने गई थी। आरोप है कि पड़ोस में ही रहने वाले तीन युवकों ने उसे पकड़ लिया और सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस को तहरीर दी गई लेकिन पुलिस टाल गई। फिर एसपी के आदेश पर बमुश्किल रिपोर्ट दर्ज की जा सकी। मगर पखवाड़ा भर बीतने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया।
पीड़ित परिवार की मानें तो आरोपी सुलह का दबाव बनाते हुए लगातार धमकी दे रहे हैं।इसकी भी पुलिस से शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब रविवार को मामले में उस वक्त नया मोड़ आ गया, जब परिवार की ओर से मकान के बाहर फ्लैक्स टांग दिया गया। जिसमें यह लिखा था कि दबंगो से परेशान होकर वह अपना मकान बेचने को मजबूर हैं। शासन प्रशासन से मदद मांगी गई लेकिन मदद नहीं की गई। फिलहाल पुलिस फ्लैक्स लगा होने को लेकर अनभिज्ञता जता रही है। मामला पूरे दिन चर्चा का विषय बना रहा।
पीड़ित परिवार की ओर से पलायन या फिर मकान बेचने के संबंध में कोई फ्लैक्सी लगाई है।इसके बारे में जानकारी नहीं है। इसे दिखवाया जाएगा। घटना की आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज है। विवेचना की जा रही है, निष्पक्ष कार्रवाई होगी- अजय कुमार, इंस्पेक्टर बिलसंडा
यह भी पढ़ें- कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए बिट्टू को मिली मंत्रिपरिषद में जगह, जितिन प्रसाद भी शामिल
