Unnao News: गंगाघाट स्टेशन के कायाकल्प में दर्जनों मकान टूटे...लोग बटोर रहे अपना सामान
उन्नाव के गंगाघाट स्टेशन के कायाकल्प में दर्जनों मकान टूटे
उन्नाव, अमृत विचार। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत गंगाघाट रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होना है, उसी को लेकर बस्ती के बीच दीवार बनाने का काम कराया जा रहा है। जहां जद में आये दर्जनों मकानों को पोकलैंड मशीन से हटा दिया गया है। जिसके बाद परिवार अपना सामान बटोरने में लगे हुये हैं। इस दौरान कई मकानों की निकली ईंट को एकत्र कर लोग दूसरे स्थान पर ले जाते हुये दिखाई पड़ रहे हैं।
उन्नाव अंतर्गत गंगाघाट में राजीव नगर खंती की ओर रेलवे द्वारा बाउंड्री वॉल बनवाने का काम पिछले कई दिनों से चल रहा है। उधर रेलवे की ओर से राजीव नगर खंती में नोटिस चस्पा की गई थी कि स्थानीय लोग अपना अतिक्रमण हटा लें, नहीं तो उसे बल पूर्वक हटवा दिया जायेगा।
इधर दर्जनों मकान बाउंड्री वॉल की जद में आ रहे थे, जिस पर कार्यदायी संस्था की ओर से मुनादी कराई गई थी। जद में आने वाले मकानों में रहने वाले लोगों ने अपनी गृहस्थी का सामान निकाल लिया था। इधर जद में आ रहे मकानों को पोकलैंड से ढहा दिया गया।
आशियाने टूटने पर दर्जनों परिवार बेघर हो गये और खुले आसमान के नीचे रह रहे हैं। परिवार के सदस्य मकानों की ईंट समेटकर एक जगह एकत्र कर रहे हैं। वहीं खंती में रहने वाले जसकरन, नूर बानो, रामस्नेही, रशिद आदि ने बताया कि वह लोग वर्षों से राजीव नगर खंती में रह रहे हैं, ऐसे में उनके आशियानों को उजाड़ दिया गया है। जिससे वह खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं।
