अयोध्या: करंट की चपेट में आकर महिला समेत दो की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

मिल्कीपुर/ अयोध्या, अमृत विचार। अलग-अलग थाना क्षेत्र में करंट से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इनायतनगर थाना क्षेत्र के डीली गिरधर निवासी काली प्रसाद (46) रविवार शाम को गांव की बाग में पेड़ पर आम तोड़ने चढ़े थे। अचानक आम तोड़ने वाला डंडा पेड़ के बीच से गुजर रही 33,000 केवीए की लाइन से छू गया और वह झुलसकर जमीन पर जा गिरे। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर पहुंचाया। डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
  
वहीं हैदरगंज थाना क्षेत्र के बरौली निवासी विमला (60) गन्ने के खेत में घास काटने गई थी। इसी दौरान टूटकर खेत में गिरे बिजली के तार में उतरे करंट की चपेट में आ गई। परिजनों ने उन्हें सीएचसी बीकापुर पहुंचाया। इमरजेंसी में तैनात डॉ. धर्मेंद्र रंजन ने मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: छावनी बना अकबरनगर, ध्वस्तीकरण अभियान शुरू, इमारतों पर सुबह से चलाने लगा बुलडोजर

संबंधित समाचार