इटियाथोक के सेखुई गांव में चोरों का धावा, 1.50 लाख रुपये की नकदी समेत 5 लाख के जेवर चोरी

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गोंडा, अमृत विचार। इटियाथोक थाना क्षेत्र के सेखुई गांव में रविवार की रात चोरों ने धावा बोला। अज्ञात चोर छत के रास्ते एक घर में घुस गए और घर में रखी आलमारी को तोड़कर‌ उसमें रखी 1.50 लाख रुपये की नकदी समेत 5 लाख रुपये  के जेवर उठा ले गए‌। सुबह आलमारी गांव के बाहर टूटी पड़ी मिली। पीडित ने घटना की सूचना थाने पर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।‌

सेखुई गांव की रहने वाली रीमा ने बताया कि रविवार की रात जब परिवार के लोग खाना खाकर छत पर सो रहे थे तभी अज्ञात चोर छत के रास्ते उसके घर में घुस गए और घर में घर में रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखा डेढ़ लाख रुपए नगद व करीब 4 से 5 लाख रुपए का जेवर चुरा ले गए। सुबह जब परिवार के लोग सो कर उठे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई।‌ तलाश करने पर अलमारी घर के बाहर टूटी हुई पड़ी मिली।  रीमा ने बताया कि उसके परिवार के दो लोग सरकारी नौकरी में हैं जबकि दो लोग प्राइवेट नौकरी करते हैं। रुपए किसी को देने के लिए ले गए थे लेकिन इसके पहले ही चोरों ने उसे पर हाथ साफ कर दिया। रीमा ने घटना की सूचना इटियाथोक थाने पर दी है। प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज: हर्रो टोल प्लाजा पर देर रात हुई मारपीट में डॉक्टर का फटा सिर

संबंधित समाचार