मथुरा: झाड़ियों में मिला युवका का शव, हत्या की आशंका
मथुरा, अमृत विचार। मथुरा राधाकुंड क्षेत्र में आज सुबह युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। वहां से गुजर रही महिला ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टन के लिए भेज दिया है।
बता दें, आज(सोमवार) सुबह मीना देवी राधाकुंड-पाड़ल मार्ग स्थित अपने खेत पर गई थी, उसी दौरान उसे खेत के पास झाड़ियों में युवक का शव पड़ा देख। महिला ने पुलिस को इसकी सूचना दी। शव करीब 10 से 12 दिन पुराना बताया जा रहा है।
वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव को देखकर पुलिस हत्या की आशंका जता रही है।
यह भी पढ़ें- मथुरा: ब्रज के मंदिरों में फूल बंगला बनाने की मची है होड़, 500 साल पहले स्वामी हरिदास ने की थी शुरूआत
