संजीव बालियान ने संगीत सोम पर साधा निशाना! कहा-कुछ लोगों ने SP को लड़ाया चुनाव, पार्टी करे कार्रवाई
लखनऊ, मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के मुजफ्फरनगर सीट से प्रत्याशी संजीव बालियान ने प्रेससवार्ता के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि जिन लोगों ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को लड़ाया उनके ऊपर कार्रवाई की जानी चाहिए। दरअसल पत्रकार वार्ता के दौरान एक मीडिया कर्मी ने संगीत सोम के पूर्व में भाजपा की इस सीट से हार को लेकर दिए गए बयान पर संजीव बालियान से प्रतिक्रिया माँगी थी। गौरतलब है कि यूपी की सरधना सीट से पूर्व विधायक रहे संगीत सोम के गाँव में भाजपा को सपा से भी कम वोट मिले। इतना ही नहीं संगीत सोम ने संजीव बालियान के चुनाव हारने पर कहा था कि राजनीति में तो हार-जीत चलती रहती है।
मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट शुरुआत से ही संजीव बालियान और संगीत सोम के बीच तनाव की वजह से ख़बरों में बनी रही। लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी हरेंद्र सिंह मलिक ने संजीव बालियान को शिकस्त दी है। जिसके बाद भाजपा नेता संगीत सोम ने पार्टी में भितरघात और मुस्लिम वोटरों को लेकर बयान दिया था। साथ ही कहा था कि पार्टी में इसको लेकर समीक्षा होनी चाहिए।
