प्रयागराज : जम्मू में श्रद्धालुओं पर आतंकी हमला कायरतापूर्ण, सरकार आतंकियों के खिलाफ उठाए कठोर कदम: स्वामी निश्चलानंद
छह दिवसीय प्रवास के तीसरे दिन हिंदू राष्ट्र संगोष्ठी में जुटे शंकराचार्य के भक्त
झूंसी, अमृत विचार। गोवर्धनमठ पुरी शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज ने जम्मू-कश्मीर में रविवार को श्रद्धालुओं पर हुए आतंकी हमले की घोर निंदा की है। उन्होंने कहा है कि आतंकवादियों का यह कृत्य कायरतापूर्ण है। सरकार को ऐसे आतंकियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। पुरी शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद ने यह बातें सोमवार को अपने झूंसी स्थित शिवगंगा आश्रम में कहीं।
रविवार को आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर में श्रद्धालुओं से भरी बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इसमें बस चालक समेत कई श्रद्धालु मारे गए थे। कहा कि एक तरफ जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की नई दिल्ली में शपथ ले रहे थे। ठीक उसी वक्त जम्मू-कश्मीर में श्रद्धालुओं पर आतंकी हमला सोची समझी साजिश का नतीजा है। शंकराचार्य ने कहा कि मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को आतंकवादियों ने अवसर समझ श्रद्धालुओं पर हमला किया। कहा कि वैसे तो आतंकवादी घटनाएं होती रही है। पर इस वक्त देश के प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, गृहमंत्री और तीनाें सेनाओं की सजगता से पहले की अपेक्षा ऐसी घटनाएं बेहद कम हो गई हैं। कहा कि देश की सीमा के सुरक्षा के लिए और ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।
शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद ने कहा कि सभी समस्याओं का समाधान युद्ध नहीं होता है। कभी-कभी समस्याओं के मूल को समझकर उसे दूर किया जा सकता है। शंकराचार्य ने प्रयाग महात्म्य को लेकर कहा कि तुलसीदास ने लिखा है कि को कही सकई प्रयाग प्रभाऊं। देवताओं ने प्रयाग की पावन भूमि पर प्रथम यज्ञ किया था। प्रयाग को देवों की भूमि भी कहा जाता है। यही गंगा, यमुना और लुप्त सरस्वती का संगम है। प्रयागराज सभी तीर्थों का राजा तीर्थराज भी कहलाता है।
यहीं अक्षयवट, ऋषि भरद्वाज और वेणीमाधव द्वादश रुपों का दर्शन होता है। कहा कि प्रयाग में जिस भावना से व्यक्ति देह त्याग करता है, उसकी कामना के अनुरूप दिव्य स्वरूप की प्राप्ति होती है। इस मौके पर शकराचार्य के निजी सचिव निर्विकल्पानंद ब्रह्मचारी, हृषिकेश ब्रम्हचारी, प्रफुल्ल ब्रम्हचारी, रामकैलाश पांडेय, विमल, संतोष त्रिपाठी, आस्तिक शुक्ला, आशुतोष सिंह, प्रतीक त्यागी, अजय पांडेय, मीडिया प्रभारी विवेक मिश्र, दीपक शुक्ल, राजीव मिश्र राणा, मनोज त्रिपाठी, सुरेंद्र पांडेय, बीपी सिंह आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बदायूं: शॉर्ट सर्किट से लगी आग, पांच लाख से ज्यादा का सामान जला...तीन बकरियों की जलकर मौत
