जलनिकासी का औचक निरीक्षण : बरसात से पहले शहर की सफाई देखने निकली DM नेहा शर्मा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बरसात से पहले हो सभी वार्डों के नालों की सफाई के निर्देश 

गोंडा, अमृत विचार : जिलाधिकारी नेहा शर्मा मंगलवार को सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए शहर के भ्रमण पर निकलीं। उन्होने आवास विकास कालोनी में नाला सफाई एवं जलनिकासी की समस्या का निरीक्षण किया और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्र को शहर के आवास विकास कालोनी, सिंचाई विभाग, बस अड्डा चौराहा, गुरु नानक चौराहा व अन्य सभी वार्डों के नालियों की सफाई एवं जलनिकासी की समस्याओं का समाधान बरसात से पहले सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

डीएम ने कहा कि बरसात से पहले नालों की सफाई का काम पूरा करा लिया जाए ताकि बारिश के समय पर शहर में जलनिकासी की समस्या का सामना न करना पड़े। डीएम ने कहा कि सफाई कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। डीएम ने मौके पर मौजूद लोगों से बात कर समस्याओं के संबंध में जानकारी ली।

इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट विजय शर्मा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, संदीप तिवारी खाद्य एवं सफाई निरीक्षक नगरपालिका, फराज अहमद स्वास्थ्य लिपिक नगरपालिका सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ेः पुरुषों को 30 के बाद भी रहना है जवां और तंदुरुस्त, तो इन पांच पोषक तत्वों को डाइट में शामिल करना न भूले

संबंधित समाचार