लखनऊ: चिनहट कोतवाली के दारोगा समेत पांच पुलिस कर्मी लाइन हाजिर

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

दारोगा, हेड कांस्टेबल और दो सिपाहियों पर फरियादियों से अभद्रता का आरोप

लखनऊ, अमृत विचार। चिनहट कोतवाली में लंबे से जमे और फरियादियों की सुनवाई न करने, उनसे अभद्रता करने, विवेचनाओं और गश्त में लापरवाही बरतने वाले एक दारोगा समेत पांच पुलिस कर्मियों को मंगलवार को लाइन हाजिर कर दिया गया। यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह ने की है।

डीसीपी के मुताबिक, दारोगा अजय कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल विजय प्रताप सिंह, सिपाही कुलवंत, इम्तियाज और अमित की लगातार कुछ न कुछ शिकायतें मिल रहीं थी। इसके अलावा यह पुलिसकर्मी अपनी बीट पर भी नियमित गश्त नहीं कर रहे थे। वहीं, इम्तियाज के खिलाफ शिकायत मिली थी कि गुरुवार को कमता में एक डग्गामार बस को रोक कर उसके चालक राम जनम यादव और परिचालक संतोष दुबे से अभद्रता की थी। विरोध करने पर उनकी बस को सीज कर दिया था। इसके बाद कमता चौकी ले जाकर संतोष की जमकर पिटाई की थी। मामले की शिकायत मिली थी। इसके चलते उक्त मामले में जांच एसीपी विभूतिखंड अनिद्य विक्रम सिंह को सौंपी गई थी। एसीपी की रिपोर्ट के आधार पर इम्तियाज को लाइन हाजिर किया गया है। इसके साथ ही पांचों के खिलाफ जांच चल रही है। जांच में किसी अन्य मामले में कोई साक्ष्य मिले तो आगे उसके आधार पर भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हुआ था पिटाई का वीडियो
बता दें कि कमता चौकी के अंदर सिपाही इम्तियाज द्वारा बस चालक संतोष को पीटने और उससे अभद्रता करने के मामले का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हुआ था। जिसे पुलिस अफसरों ने संज्ञान में लिया था। इस वीडियो का मानवाधिकार आयोग ने भी संज्ञान लिया था। इसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ें -सीतापुर: दो बाइकों की भिड़न्त में बाइक सवार 2 युवकों की मौत

संबंधित समाचार