बहराइच: खिड़की के सहारे घर में घुसे चोर, नकदी समेत पांच लाख से ज्यादा की चोरी को दिया अंजाम 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हुजूरपुर/बहराइच, अमृत विचार। ग्राम पंचायत फिरोजपुर निवासी ग्रामीण के मकान में खिड़की के रास्ते चोर घुस गए। चोरों ने डेढ़ लाख रूपये नकदी समेत पांच लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी की। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है।

रानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत फिरोजपुर निवासी राजेश कुमार पाठक पुत्र पुत्तीलाल पाठक की रिश्तेदारी में मंगलवार को भंडारा कार्यक्रम था। जिस पर राजेश भंडारे में शामिल होने चले गए। जबकि भाई संतोष पाठक पुत्र अपने ससुराल बलरामपुर चले गए। घर पर मां और बहन समेत तीन महिलाएं थीं। गर्मी अधिक होने के चलते मां और बहन छत पर सो गई। देर रात को खिड़की के सहारे कमरे में चोर घुस गए। चोरों ने बक्से में रखा डेढ़ लाख रुपये नकदी, सोने और चांदी के जेवरात, बर्तन और कपड़े समेत पांच लाख की संपत्ति चोरी की। सुबह चोरी की जानकारी हुई तो दोनों भाई रिश्तेदारी से घर वापस आए। रानीपुर थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मौके की जांच की है। लेकिन चोरी का केस दर्ज नहीं किया है। थानाध्यक्ष आरती वर्मा ने बताया कि जांच के बाद केस दर्ज किया जायेगा।

ये भी पढ़ें -अखिलेश यादव ने करहल सीट और नेता प्रतिपक्ष पद से दिया इस्तीफा, सांसद बनने के बाद PDA को करेंगे मजबूत

संबंधित समाचार