छपैया धाम पहुंची गृह मंत्री अमित शाह की पत्नी, भगवान घनश्याम का दर्शन कर मांगा आशीष

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गोंडा, अमृत विचार। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की पत्नी सोनल शाह बुधवार को जिले के प्रसिद्ध छपैया धाम स्थित भगवान घनश्याम महराज की जन्मस्थली स्वामिनारायण मंदिर पहुंची और भगवान घनश्याम का दर्शन पूजन कर आशिर्वाद मांगा। उनके साथ प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने भी स्वामिनारायण भगवान घनश्याम महराज का दर्शन पूजन किया। दर्शन के बाद सोनल शाह ने कहा कि यहां आकर मन मष्तिष्क को शांति मिली है। छपैया धाम सबसे पवित्र स्थल है। 

WhatsApp Image 2024-06-12 at 16.40.25_4d1b7482

उन्होने कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत और साधारण धार्मिक यात्रा है। मंदिर के महंत ब्रम्हचारी स्वामी देव प्रकाश जी ने सभी को माला और पट्टिका पहनाकर आशीर्वाद दिया तथा मंदिर का स्मृति चिन्ह, भगवान घनश्याम महराज की मूर्ति और प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर कोठरी विष्णु स्वामी, गुरु जगत प्रकाश स्वामी, सागर भगत, अयोध्या प्रसाद, घिराऊ प्रसाद, फूल चन्द, हितेश आदि मौजूद रहे। इसके पहले गृहमंत्री की पत्नी मखौड़ा धाम भी गयीं और दर्शन पूजन किया।

ये भी पढ़ें -शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए ओडिशा पहुंचे पीएम मोदी, राज्यपाल और मोहन मांझी ने किया स्वागत

संबंधित समाचार