लखीमपुर खीरी: बाइक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत, मां-बेटा घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार: मोहम्मदी-जंगबहादुरगंज मार्ग पर ग्राम मड़वा में बाइक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत हो गई। बाइक पर सवार मां बेटे घायल हो गए। 

मंगलवार की रात लगभग आठ बजे थाना क्षेत्र के ग्राम सुखवसा निवासी श्यामबाबू (50) अपने दामाद के साथ साइकिल से मड़वा से सुखवसा जा रहा था। मड़वा में हो थाना क्षेत्र के ग्राम देहरा अजीतपुर निवासी बाइक सवार गंगाराम ने साइकिल को टक्कर मार दी। 

टक्कर में साइकिल सवार श्याम बाबू और बाइक सवार गंगाराम और उसकी मां सुखदेवी गम्भीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को सीएचसी भेजा गया। गम्भीर रूप से घायल श्याम बाबू को शाहजहांपुर रेफर किया गया और वहां से उन्हें बरेली भेजा गया। जहां श्याम बाबू ने दम तोड दिया।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: नीमगांव, उचौलिया एसओ रिवर्ट और इंस्पेक्टर समेत तीन को मिला चार्ज

संबंधित समाचार