शाहजहाँपुर: विधवा के मकान में नकब लगाकर नगदी सहित लाखों के जेवर चोरी

Amrit Vichar Network
Published By Afzal Khan
On

आहट सुनकर महिला की खुली आंख, तब तक फरार हो चुके थे चोर

निगोही, अमृत विचार। क्षेत्र के गांव व्योर में चोरों ने मंगलवार रात मकान के पीछे की दीवार में नकब लगा दी और यहां से 1.25 लाख की नगदी और लाखों के जेवर चोरी कर लिए। रात में खटपट की आवाज सुनकर मकान स्वामी महिला की नींद खुली, तब तक चोर सामान समेट कर जा चुके थे। पीड़िता ने 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौका मुआयना कर लौट गई। थाना पुलिस ने भी मौका मुआयना कर जल्द ही घटना का खुलासा किए जाने का आश्वासन दिया।

क्षेत्र के गांव व्योर निवासी मुन्नी देवी पत्नी स्वर्गीय पहलवान उर्फ हवलदार सिंह का मकान पुवायां-निगोही रोड पर गांव के उत्तर-पश्चिम की तरफ पेट्रोल पंप के पास है। मकान के पीछे खेत हैं। रात में चोरों ने खेत की तरफ से मकान के पीछे की दीवार में नकब लगा दी। उस वक्त वह परिवार के साथ घर के आंगन में सो रही थी। चोरों ने नकब मकान की दीवार में नींव के नीचे से लगाई और कमरे में कच्ची मिट्टी हटाकर उसमें दाखिल हो गए। चोरों ने बक्से का लॉक तोड़ दिया और उसमें रखी 1.25 लाख की नगदी और एक जोड़ी सोने के झाले, पांच पेंडल का एक मंगलसूत्र, चांदी का बिछुआ, दो जोड़ी पायल, तीन सोने की अंगूठी, बर्तन, कपड़ा, दो क्विंटल गेहूं चोरी कर ले गए।

रात करीब एक बजे मुन्नी देवी को खटपट की आवाज सुनाई दी। इस पर वह उठ कर कमरे की तरफ पहुंची तो देखा कि बक्सा खुला पड़ा था और उसमें रखे पुराने कपड़े, जेवरों की खाली डिब्बी, पर्स आदि सामान बिखरा पड़ा था और कमरे में पड़े बेड के सिरहाने की तरफ दीवार की ओर से मिट्टी हुई थी। चोरी का अहसास होते ही उन्होंने शोर मचाया, जिस पर पास में पेट्रोल पंप कर्मचारी आ गए। कुछ देर में गांव के अन्य लोग भी आ गए और चोरों की तलाश शुरू की लेकिन उनका पता नहीं लगा। पीड़िता ने 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौका मुआयना कर लौट गई। थाना पुलिस ने भी मौका मुआयना कर जल्द ही घटना का खुलासा किए जाने का आश्वासन दिया।

पति की मौत के सदमे से उबर नहीं पाई, चोरों ने लगा दी चपत 
पीड़िता ने बताया कि बक्से से 1.25 लाख की नगदी उसने बीमार पति के इलाज के लिए रखी थी लेकिन इससे पहले पांच जून को उसके पति की मृत्यु हो गई। अभी दसवां तेरहवीं भी नहीं हो पाया, चोरों ने महिला के घर से चोरी की घटना को अंजाम देकर उसे और बड़ा सदमा दे दिया। मुन्नी देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। मुन्नी के दोनों बेटे बाहर काम करते हैं, घर पर वह दोनों बहुओं के साथ रहती है।   


मौके पर पुलिस कर्मियों को भेजा था, मामले की तहरीर मिल गई है। जांच की जा रही है। चोरों का सुराग लगाकर जल्द ही घटना का पर्दाफाश किए जाएगा- अशोक कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, निगोही

ये भी पढ़ें। समाज के बच्चे, बुजुर्ग और कमजोरों को संभालती है विनोबा संस्था: राज्यपाल

संबंधित समाचार