रामपुर : केमरी के बूथ अध्यक्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस
रामपुर,अमृत विचार। भाजपा के बूथ अध्यक्ष का गांव से 100 मीटर की दूरी में खेत में बने एक कमरे में शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पुलिस आ गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे है। हालांकि अभी तक किसी के खिलाफ तहरीर नहीं दी है। भाजपा के बूथ अध्यक्ष की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
केमरी के शिव नगर निवासी डालचंद्र उम्र 32 वर्ष भाजपा के 252 का बूथ अध्यक्ष होने के साथ वह गांव में ही एक शराब की दुकान पर काम करता था। जबकि रात को घर से 100 मीटर की दूरी पर एक खेत की चौकीदारी करता था। गुरुवार सुबह सात बजे तक जब वह घर नहीं आया, तो परिजन उसको खेत पर बने कमरे में देखने चले गए।
कमरे का दरवाजा खुला होने के कारण जैसे ही परिजनों ने अंदर झांका तो उसके शव को पड़ा देखकर परिजनों के होश उड़ गए। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग आ गए। किसी ने पुलिस को सूचना दे दी इसके बाद में पुलिस भी आ गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही भाजपा के बूथ अध्यक्ष की मौत कैसे हुई है यह खुलासा होगा।
भाजपा बूथ अध्यक्ष की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। हालांकि अभी तक मृतक के परिजनों की ओर से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है। वहीं मृतक के पिता चुन्नी लाल का कहना है कि वह बुधवार को थाने में हुई बैठक में शामिल होने गया था। इसके बाद रात को चौकीदार की ड्यूटी करने चला गया। सुबह देर तक नहीं आने पर उसे देखने के लिए खेत पर बने कमरे में जाकर देखा तो वहां एक चारपाई पर उसका शव पड़ा था।
मृतक की बेटियों का रो रोकर बुरा हाल
मृतक डालचंद्र की मौत के बाद उसकी पत्नी कमलेश का रो-रोकर बुरा हाल है। वह रोते हुए कहती है कि अब उसके बच्चों की देखभाल कौन करेगा। उसकी तीन बेटियां हैं। जिसमें सबसे बड़ी सात साल की करिश्मा, पांच साल की अंजिल और तीन साल की ज्योति है। मृतक के घर पर लोगों का आना जाना लगा हुआ है। वहीं पुलिस भी हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है। ताकि जल्द से जल्द घटना का खुलासा हो सके। मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था। वही परिवार का खर्चा चला रहा था।
केमरी निवासी डालचंद्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने के बाद ही आगे की जांच की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है।- हिमांशु चौहान, केमरी प्रभारी
ये भी पढे़ं : रामपुर: सीबीआई टीम ने प्रथमा बैंक में रिश्वत लेते फील्ड ऑफिसर को पकड़ा
