Unnao: जिले में बिना नंबर के ओवरलोड वाहनों की धमाचौकड़ी, आमजन के लिए बने खतरा, अफसर मौन
उन्नाव, अमृत विचार। जिले में बिना नंबर प्लेट और फर्जी नंबर लिखकर फर्राटा भर रहे ओवरलोड डंपर व ट्रक शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में जमकर धमाचौकड़ी मचा रहे हैं। अफसरों की मिलीभगत होने से इन पर लगाम नहीं लग पा रही है और यह वाहन शाम होते ही जिले की सड़कों पर यमदूत बनकर दौड़ने लगते हैं। जिससे यह वाहन आमजन व राहगीरों के लिये जान का खतरा भी बनते जा रहे हैं।
बता दें कि जिले में इन दिनों एक्सप्रेस-वे का जाल बिछाया जा रहा है। इनके निर्माण में सैकड़ों डंपर व ट्रक लगे हैं। इन्हीं से मिट्टी के अलावा मौरंग, गिट्टी, बालू के अलावा अन्य निर्माण सामग्री पहुंचाई जा रही है। ओवरलोड व मानकों को दरकिनार कर सड़क पर दौड़ने वाले इन वाहनों पर प्रशासन लगाम नहीं लगा पा रहा है।
सड़कों पर आएदिन हादसे हो रहे हैं लेकिन, अफसरों को ओवरलोड डंफर व ट्रक दिख नहीं रहे हैं। परिवहन, यातायात व पुलिस अफसर इन पर कार्रवाई करने की बजाय मूकदर्शक बने हैं। उनकी मिलीभगत होने से ऐसे वाहन अपनी क्षमता से दो से तीन गुना तक भार लादकर सड़कों को बदहाल कर रहे हैं।
किस्त जमा न होने से वाहन खींचे जाने का बनाते हैं बहाना
बिना नंबर प्लेट चलने वाले ओवरलोड डंपर व ट्रक चालक इसके पीछे फाइनेंस कंपनी से बचने का बहाना बनाते हैं। उनका जवाब रहता है कि वाहन की किस्त जमा नहीं हो पाने से फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी वाहन को खींच लेते हैं। इसके चलते उन्होंने नंबर प्लेट नहीं लगाया है।
यातायात विभाग अधिकार न होने की बात कह झाड़ता है पल्ला
यातायात प्रभारी सुनील सिंह ने कहा कि ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध परिवहन या खनन विभाग कार्रवाई करता है। नंबर प्लेट न होने पर उनके विभाग द्वारा कार्रवाई की जाती है। इसके लिए सभी कर्मचारियों को निर्देश भी दिए गए हैं।
बोले एआरटीओ…
एआरटीओ प्रवर्तन अरविंद सिंह ने बताया कि ओवरलोड या बिना नंबर प्लेट लगाकर चलने वाले वाहनों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जाती है। आगे भी अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। किसी भी वाहन को मानकों के विरुद्ध चलने नहीं दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Unnao: मवेशी चराने गई किशोरी गंगा में डूबी, तलाश जारी, परिजनों में मची चीख पुकार
