Etawah News: सफारी में दिवंगत बब्बर शेर मनन की मनाई गई पुण्यतिथि, स्मृति में बना संग्रहालय, पौधा भी लगा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

इटावा, अमृत विचार। इटावा सफारी पार्क के दिवंगत बब्बर शेर मनन की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई। गुरुवार को बब्बर शेर मनन के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। सफारी पार्क प्रशासन ने बब्बर शेर मनन की याद में एक वट पौधे का रोपण किया गया। इसके साथ ही मनन की स्मृतियों बॉल, लॉग, पाइप, एवं पानी की कुंडी का एक संग्रहालय की स्थापना की गई।  

गुरुवार को इसका अनावरण सफारी पार्क के निदेशक डा. अनिल कुमार पटेल ने किया। गुरुवार को ही इटावा सफारी पार्क के निदेशक ने मनन सभागार में मनन की स्मृति पर बनी फिल्म एवं यादों के संकलन को साझा किया गया। इसके अतिरिक्त बब्बर शेर मनन से जुड़े रहे कीपर आरिफ, आसिफ, पशुपालन विभाग के डा. आरके सिंह, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, पशु चिकित्सक डा. रोबिन सिंह यादव, बायोलॉजिस्ट बीएन सिंह व स्टाफ ने मनन को याद किया गया। 

इटावा सफारी पार्क में प्रथम जोड़े के रूप में बब्बर शेर मनन एवं शेरनी कुंवरि को 11 अप्रैल 2014 को लाया गया था। तब से लेकर  13 जून 2022 तक बब्बर शेर मनन 9 संतानों का पिता बना। सफारी में सिम्बा, सुल्तान, बाहुबली, भारत, रूपा, सोना, केसरी, नीरजा, गार्गी मनन की संताने हैं।

यह भी पढ़ें- Etawah: दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के मामले में दोषी को बीस साल की सजा, कोर्ट ने लगाया पचास हजार रुपये का जुर्माना

संबंधित समाचार