हरदोई : ईंट निकासी के दौरान महिला मजदूरों के ऊपर गिरी दीवार , दो की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अतरौली कस्बे के शिवम ईंट भट्ठे पर करती थीं महिला मजदूरी 

 अतरौली/हरदोई, अमृत विचार । अतरौली थाना अंतर्गत घेरवा में संचालित शिवम ईंट भट्ठे पर बुधवार देर शाम ईंट निकाल रही दो महिला मजदूरों के ऊपर जर्जर मोटी दीवार भरभराकर गिर गई , दो घंटे में मलबे बाहर निकालने के बाद परिजन सीएचसी भरावन ले गए जहां से चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया । ट्रामा में जांच के दरम्यान डॉक्टरों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया ।

मूलरूप से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर ओखर निवासी पुष्पा (35) और हेमलता (20) अतरौली के घेरवा स्थित शिवम ईंट भट्ठे पर परिजनों के साथ मजदूरी करती थीं । बुधवार देर शाम दोनो महिलाएं भट्ठे से ईंट निकास कर रहीं थी उसी समय जर्जर मोटी दीवार दोनो के ऊपर भरभराकर गिर गई ।

इधर उधर उपस्थित साथी मजदूरों ने काफी मशक्कत करते हुए दो घंटे में दोनो को बाहर निकालते हुए सीएचसी भरावन ले गए जहां से डॉक्टरों ने उन्हें केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया । ट्रामा पहुंचने पर प्रथम जांच में ही चिकित्सकों ने दोनो महिलाओं को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक दिलेश सिंह ने बताया अतरौली थाने पर कोई सूचना नहीं है ।

यह भी पढ़ें- Kanpur: बच्चे भी बताएंगे स्कूलों में मिलने वाली सुविधाएं, शिक्षा अधिकारी क्लास में जाकर लेंगे जानकारी, तैयार करेंगे रिपोर्ट

संबंधित समाचार