कासगंज: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत, हत्या का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

सोरोंजी, अमृत विचार: कोतवाली के गांव दत्तलाना मे संदिग्ध परिस्थितियों मे विवाहिता की मौत हो गईं। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। महिला की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बता दें, जिला बदायूं के गांव उसाबा निवासी मीरा देवी ने अपनी पुत्री छाया का विवाह सोरों कोतवाली के गांव दांतलाना निवासी भगवान सिंह के साथ किया था। गुरुवार को सादिग्ध परिस्तिथियों मे छाया की मौत हो गई। जब इसकी जानकारी गांव उसाबा मे मां को मिली तो वह परिजनों और शुभचिंतकों के साथ बेटी की ससुराल पहुंची और शव को देखकर विलाप करने लगी।

मां ने ससुरालीजनों पर दहेज के लिए छाया को जहर देकर जान से मार डालने का आरोप लगाया और सूचना कोतवाली पुलिस को दी। इंस्पेक्टर भोजराज अवस्थी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया। परिजनों और ग्रामीणों से घटना के बारे में पूछताछ की और पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- कासगंज: यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे चलाएगा जोधपुर और मऊ ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक ट्रेन 

संबंधित समाचार