कासगंज: सदिंग्ध परिस्थितियों में मिला बाजरे के खेत में युवक का शव, पिता ने जताई हत्या की आशंका

कासगंज, अमृत विचार। ढोलना थाना क्षेत्र में एक युवक का शव बाजरे के खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ मिला है। मृतक युवक के पिता ने बेटे की हत्या कर शव को खेत में फेंकने की आशंका जताई है। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्यों को एकत्रित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है। घिनौना गांव निवासी ग्रीश चंद्र का 27 वर्षीय पुत्र राहुल गुरुवार की शाम को खेत पर घूमने के लिए कहकर घर से गया हुआ था। वह देर रात वापस नहीं लौटा तो परिजन उसकी खोजबीन करने के लिए घर से निकल पडे़, लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चला। सुबह उसका शव गांव से एक किलोमीटर दूर नींबू खान पुत्र सारे खांन के बाजरे के खेत में मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला है।
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद लोगों से जानकारी हासिल की। सीओ अजीत सिंह चौहान भी फोरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने साक्ष्यों को एकत्रित कर शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
इंस्पेक्टर अजयवीर सिंह ने बताया कि राहुल का शव पतले से नींम के पेड़ पर गले में गमछा से फंदा लगाकर खुदकुशी का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएंगी।
मृतक की पत्नी का चल रहा है मुकदमा
राहुल की शादी वर्ष 2018 में दरियावगंज के गांव निवलपुर से हुई थी। शादी के आठ माह बाद पत्नी ने आग लगाकर जान दे दी। मुकदमा कोर्ट में चल रहा है। मृतक के पिता ग्रीश चंद्र ने बताया कि केस फाइनल डिसीजन पर था। शक है कि उन्ही लोगों ने तो कहीं हत्या नहीं कर दी।
ये भी पढ़ें। कासगंज: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत, हत्या का आरोप