विश्व रक्तदान दिवस : जरूर करना चाहिए रक्तदान,यह है एकजुटता की पहचान 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

सीएमओ ने ब्लड बैंक की तरफ से रक्तदानियों को किया सम्मानित

प्रतापगढ़ अमृत विचार  : विश्व रक्तदान दिवस पर शुक्रवार को ब्लडबैंक में स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। वहीं कई बार रक्तदान करने वालों को मेडिकल कालेज की तरफ से सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि सीएमओ डा. जीएम शुक्ल ने कहा कि सभी को रक्तदान जरूर करना चाहिए,यह एकजुटता की पहचान है। रक्तदान करने से नया खून शरीर में बनता है। उन्होंने जिन लोगों को सम्मानित किया गया उनमें 72 बार रक्तदान करने वाले भोला सिंह, 63 बार रक्तदान करने वाले सरदार मंजीत सिंह, 48 बार संजय पांडेय, 27 बार पवन नंदन भट्ट के साथ ही कृपालु धाम मनगढ़, संत निरंकारी, जेडी इंस्टीट्यूट समेत 26 संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सीएमओ व मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. सलिल श्रीवास्तव ने सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रभारी सीएमएस डा. आरके पांडेय, डा.मनोज खत्री, डा. सचिन कुमार, डा.पवन, डा.शुभम आदि रहे।संचालन विशाल ने किया।

ब्लड बैंक प्रभारी डाक्टर दीपिका केसरवानी ने सभी का स्वागत किया। मां गायत्री सेवा ट्रस्ट व भाजयुमो के संयोजन में भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष अंशुमान सिंह, नितीश श्रीवास्तव,विक्रम, अतुल शोलू, सर्वेश, चंद्र प्रताप, योगेश त्रिपाठी आदि लोगो ने रक्तदान किया। भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता ने भी रक्तदान किया।रक्तदाताओं को रक्तदान संस्थान का प्रशस्ति पत्र एवं टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर देवेंद्र शुक्ल,ज्ञानेंद्र शुक्ल, कविता दुबे, हरिकेश कुमार पांडेय, समाजसेवी रोशन लाल ऊमरवैश्य आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े- लखनऊ: 100 से अधिक बार रक्तदान कर चुके हैं डॉ. सूर्यकान्त, राज्यपाल ने किया सम्मानित

 

 

 

संबंधित समाचार