आत्मघाती कदम : किराए के कमरे में फंदे से लटका मिला सपा नेत्री का भाई

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

ऐरा मेडिकल कालेज से रेडियोलाॅजी तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था

दो दिन पहले बहन गई थी ललितपुर स्थित अपने घर, दोपहर में खाने के लिए हुई थी बातचीत

अमृत विचार, लखनऊ। आलमबाग के आदर्श नगर में किराए पर रहने वाले रिषभ यादव (20) का शव गुरुवार देर रात फंदे पर लटका मिला। रिषभ महिला सपा नेत्री पूजा यादव के भाई थे। सूचना पर पहुंचे आलमबाग इंस्पेक्टर एसएस महादेवन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अभी आत्महत्या करने का कारण पता नहीं चला है।

मूलत: ललितपुर के खंडी की रहने वाली पूजा यादव समाजवादी पार्टी की नेत्री हैं। वह लखनऊ में आलमबाग के आदर्शनगर इलाके में अजय अरोड़ा के मकान में किराए पर अपने भाई रिषभ यादव के साथ रहती हैं। रिषभ ऐरा मेडिकल कॉलेज से बैचलर ऑफ रेडियोलॉजी एंड इमेजिंग टेक्नोलॉजी की पढाई करता था। पूजा ने बताया कि दो दिन पहले मां से मिलने के लिए ललितपुर स्थित घर गई थी।

शुक्रवार को रिषभ को कई बार फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इस पर पड़ोस में रहने वाली भाभी को भेजा तो उन्होंने खिड़की से झांक कर देखा तो रिषभ का शव फंदे से लटका मिला। पूजा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि कमरे की तलाशी ली गई पर, कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। रिषभ का मोबाइल कब्जे ले लिया गया है। उसे जांच के लिए भेजा गया है। परिवार में रिषभ के अलावा दो बहन और मां हैं।

गुरुवार दोपहर में हुई थी बात

पूजा ने बताया कि वह गांव भले ही गई थी। पर उनको छोटे भाई की चिंता रहती थी। उसने गुरुवार दोपहर को रिषभ को कॉल किया था। उससे खाने के बारे में बातचीत की थी। रिषभ ने बताया कि उसने खाना खाल लिया है। उसकी बातचीत से ऐसा कुछ नहीं लग रहा था कि वह इस तरह का आत्मघाती कदम उठा सकता है। पूजा ने बताया कि रिषभ को न तो काॅलेज से न तो घर से कोई दबाव था। ऐसे में यह कदम क्यों उठाया, किसी को जानकारी नहीं हैं। पुलिस से जांच की मांग की है।

यह भी पढ़े- लखनऊ: 100 से अधिक बार रक्तदान कर चुके हैं डॉ. सूर्यकान्त, राज्यपाल ने किया सम्मानित

संबंधित समाचार