बरेली: SSP घुले सुशील चंद्रभान की बड़ी कार्रवाई, 3 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड...इस मामले में गिरी गाज

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

SSP घुले सुशील चंद्रभान(फाइल फोटो)

बरेली/बहेड़ी, अमृत विचार। थाना बहेड़ी की सिरसा चौकी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान बच कर निकलने वाले ट्रैक्टर-ट्राली चालक का पीछा कर उसके साथ मारपीट करने वाले तीन पुलिसकर्मियों को एसएसपी सुशील चंद्रभान ने निलंबित कर दिया। एसएसपी ने तीनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

सिरसा पुलिस चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल रणवीर सिंह, कांस्टेबल गौरव कुमार और अभिषेक तेवतिया ने 13 जून को उत्तम नगर गुरुद्वारे के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान गांव नजरगंज निवासी महेन्द्र पाल अपना ट्रैक्टर लेकर जा रहे थे। पुलिस चेकिंग देखकर महेंद्र ने ट्रैक्टर भगाया तो पुलिसकर्मियों ने रोकने की कोशिश की। महेंद्र ने ट्रैक्टर नहीं रोका तो पुलिसकर्मियों ने पीछाकर आगे गांव हथमना के पास पकड़ लिया। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने महेंद्र के साथ गालीगलौज और मारपीट की। महेन्द्र पाल को शराब के नशे में होने पर उसे अपने साथ ले गए। 

आरोप है कि महेंद्रपाल का पुलिसकर्मियों ने थाने लाकर मेडिकल परीक्षण नहीं कराया और कोई विधिक कार्रवाई भी नहीं की। महेंद्रपाल को एक दिन बाद 14 जून 11.41 बजे थाने में दाखिल करने और पुलिसकर्मियों पर लगे आरोपों की वजह पुलिस की छवि धूमिल हुई। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने सीओ बहेड़ी अरुण कुमार सिंह से मामले की जांच कराई। जांच में दोषी पाए जाने के बाद एसएसपी ने तीनों पुलिस कर्मियों को निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए।

ट्रैक्टर चालक के साथ गाली-गलौज कर मारपीट करने समेत ट्रैक्टर चालक के शराब के नशे में होने के बाद भी मेडिकल न कराने के आरोप में तीनों पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है। साथ ही तीनों पुलिस कर्मियों का विभागीय जांच भी खोली गई है। -घुले सुशील चंद्रभान, एसएसपी

यह भी पढ़ें- बरेली: जिस IFFCO पर खेती संवारने का जिम्मा, उसी के पानी से बंजर हो रही जमीन 

संबंधित समाचार