Hamirpur Accident: बाइक सवारों को डंपर ने रौंदा, हादसे में एक युवक की मौत, दो गंभीर, अस्पताल में भर्ती, चालक फरार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

हमीरपुर (सुमेरपुर), अमृत विचार। थानाक्षेत्र के पंधरी गांव के पास बाइक सवारों को डंपर रौंदता हुआ निकल गया। जिससे एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को कस्बे की पीएचसी में भर्ती कराया। जहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

सिकहुला गांव निवासी श्रीकृष्ण (30), चुन्ना (50) व सुमेरपुर निवासी गयादीन (46) के साथ बाइक से कस्बा आ रहे थे। तभी रात करीब 9 बजे पंधरी गांव में मुंडेरा की ओर आ रहे एक डंपर इन्हें रौंदता हुआ निकल गया। जिससे गयादीन की मौके पर मौत हो गई। जबकि श्रीकृष्ण व चुन्ना गंभीर रूप से घायल हो गए। 

दोनों घायलों को एंबुलेंस से कस्बे की पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं घटना के बाद भाग रहे डंपर को मुंडेरा गांव में पकड़ लिया, लेकिन चालक भाग निकला।

यह भी पढ़ें- Hamirpur: अवैध खनन की शिकायत करना युवक को पड़ा भारी, दबंगों ने दी जान से मारने की धमकी

संबंधित समाचार