गोंडा: अनियंत्रित ऑटो ने स्कूटी को मारी टक्कर, सफाई कर्मी व होमगॉर्ड समेत चार घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

करनैलगंज/गोंडा, अमृत विचार। गोंडा-लखनऊ मार्ग पर अस्पताल तिराहे के निकट शनिवार की देर शाम एक अनियंत्रित ऑटो ने  स्कूटी सवार दंपति को ठोकर मार दी। स्कूटी को टक्कर मारने के बाद वह साइकिल से जा रहे होमगार्ड जवान से भिड़ गया। इस हादसे में स्कूटी सवार दंपति के साथ होमगार्ड व आटो चालक समेत चार लोग घायल हो गए हैं। सभी को करनैलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां से तीनों की हालत नाजुक देख उन्हे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। 

 घटना शनिवार की देर शाम की है जब अस्पताल तिराहे पर काफी भीड़भाड़ थी। रोड पर ही डबल डेकर बसों, रेहड़ी ठेला वालों का जमावड़ा था। इसी बीच एक अनियंत्रित ऑटो ने पहले स्कूटी सवार दंपति को टक्कर मारी और उसके बाद कोतवाली से ड्यूटी कर वापस घर जा रहे साइकिल सवार होमगार्ड को टक्कर मार दिया। आसपास के लोगों ने किसी तरह ऑटो को रोका, ऑटो के चालक को भी गंभीर चोटें आई हैं।

हादसे में करनैलगंज नगर पालिका के सफाई कर्मचारी श्याम कुमार व उनकी पत्नी राजश्री, होमगार्ड जवान देवतादीन यादव निवासी गज्जू पुरवा और ऑटो चालक पुत्तन निवासी साईं तकिया गौरवा खुर्द गंभीर रूप से घायल हुए हैं। श्याम कुमार के सिर में गंभीर चोट आई है। सीएचसी में प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर रूप से घायल श्याम कुमार, ऑटो चालक पुत्तन और होमगार्ड देवता दीन को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने ऑटो को कब्जे में ले लिया है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: नैनीताल बैंक बेचने के विरोध में हड़ताल, अधिकारियों और कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज