लखीमपुर-खीरी: रोडवेज बस में युवक की संदिग्ध हालत में मौत, परिवार में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। लखनऊ से वापस अपने घर थाना व कस्बा खमरिया वापस आ रहे एक युवक की रोडवेज बस में संदिग्ध हालत में मौत हो गई। इससे उसके परिवार में कोहराम मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

कस्बा खमरिया पंडित निवासी निवासी हरिशंकर गुप्ता का 22 वर्षीय पुत्र अनमोल गुप्ता लखनऊ से घर के लिए वापस आ रहा था। लखीमपुर से रोडवेज बस पर सवार होकर खमरिया पहुंचने से पहले ही अनमोल की हालत बिगड़ गई।अनमोल की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए और अनमोल को बस से उतारकर बेहोशी की हालत में आनन फानन में अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। 

युवक की संदिग्ध मौत की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची खमरिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक थाना खमरिया मनबोध तिवारी ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: दिल्ली में मिलीं इंडो नेपाल बॉर्डर की 47 लड़कियां, सीडब्ल्यूसी कर रही जांच

 

संबंधित समाचार