लखनऊ: कार गैराज में लगी भीषण आग, CNG वाहनों में हुए विस्फोट, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके में स्थित कार गैराज में आग लगने से मौके पर अफरातफरी मच गई। आग लगने से CNG वाहनों में विस्फोट की खबर है। आग लगने की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने में लग गई। 

4

जानकारी के मुताबिक चिनहट थाना क्षेत्र के देवा रोड पर बाबा अस्पताल के पीछे यूनिक मोटर्स कार गैराज में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटों में आने से वहां खड़ी 20 लग्जरी कारें जलकर राख हो गईं। गैराज में लगी आग के कारण CNG लगी गाड़ियों में धमाके होने लगे। दमकलकर्मियों के सामने ही 7-8 धमाके हुए, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई। इन धमाकों से आसपास के इलाके में भी दहशत फैल गई।

एफएसओ गोमतीनगर सुशील यादव टीम के साथ पांच गाड़ियों से आग बुझाने में जुट गए। हादसे में जली 20 में 7 लग्जरी गाड़ियां थी। एफएसओ के मुताबिक आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। हादसा शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ है। गैराज बंद था इसलिए कर्मी आग की चपेट में आने से बच गए। 

यह भी पढ़ें:-PM Modi: तीसरी बार देश की सत्ता संभालने के बाद पीएम मोदी आज शाम को आएंगे वाराणसी, काशी विश्वनाथ मंदिर में करेंगे दर्शन-पूजन

संबंधित समाचार