अंबेडकरनगर एसपी ने सात निरीक्षक और उप निरीक्षको के कार्य क्षेत्र में किया बदलाव

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अंबेडकरनगर, अमृत विचार। जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने सात निरीक्षक और उपनिरीक्षक के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। जिसमें अहिरौली थानाध्यक्ष विवेक कुमार को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी है। उन्हें जन सुनवाई सेल में भेज दिया गया है। चुनाव के बाद पहली बार निरीक्षक और उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि निरीक्षक दर्शन सिंह यादव को प्रभारी मॉनिटरिंग सेल से प्रभारी साइबर थाना, निरीक्षक संजय कुमार पांडेय को प्रभारी साइबर सेल से प्रभारी निरीक्षक हंसवर, उपनिरीक्षक प्रेमचन्द्र को पीआरओ से थानाध्यक्ष बेवाना बनाया गया है। वहीं उपनिरीक्षक शशांक शुक्ला को प्रभारी निरीक्षक बेवाना से प्रभारी निरीक्षक अलीगंज, उपनिरीक्षक सुनील पांडेय को प्रभारी निरीक्षक हंसवर से प्रभारी निरीक्षक अहिरौली, उप निरीक्षक सर्वेश अस्थाना को  बसखारी से चौकी इंचार्ज किछौछा, उपनिरीक्षक विवेक कुमार को थानाध्यक्ष अहिरौली से जनसुनवाई सेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि सभी को तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें -सीतापुर: 10 सालों से लंबित तीन प्रकरणों की सुनवाई कर हुआ निस्तारण

संबंधित समाचार