लखीमपुर खीरी: चोर एक घर से समेट ले गए नगदी-जेवर, दूसरे घर में किया प्रयास...गांव में दहशत 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

लागातार चोरियों से थर्राये लोग, पुलिस सुस्त

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना फरधान क्षेत्र के गांव मूड़ा बुजुर्ग के दो घरों पर मंगलवार की रात चोरों ने धावा बोल दिया। चोर एक घर से 50 हजार की नगदी समेत करीब दो लाख के जेवर चोरी कर ले गए। जाग हो जाने के कारण दूसरे घर में चोरी की घटना को अंजाम नहीं दे सके और भाग निकले। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से लोग थर्रा उठे हैं, लेकिन पुलिस घटनाओं को रोकने के लिए गंभीर नहीं दिख रही है। 

गांव मूड़ा बुजुर्ग निवासी संजय गिरी पुत्र शिवप्रसाद गिरी ने बताया कि मंगलवार की रात चोर घर में घुस गए। अलमारी और बक्सों का ताला तोड़ दिया। 50,000 रुपये की नगदी समेत करीब दो लाख के जेवर चोरी कर ले गए। उन्होंने बताया कि इससे पहले चोर दो बार उनके घर चोरी कर चुके हैं, जिसका पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है। चोरों ने गांव निवासी शिवपाल के घर घुसकर चोरी का प्रयास किया, लेकिन खटपट होने की आहट पर परिवार के लोग जाग गए। इस पर चोर भाग निकले। दोनों मामलों की तहरीर पुलिस को दी गई है, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: एसडीएम ने पकड़ा 657 घन मीटर अवैध बालू भंडारण

संबंधित समाचार