आगरा: पहले पी शराब...फिर चंबल नदी पार करने की लगाई शर्त, एक दोस्त डूबा 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

आगरा। पिनाहट कस्बा क्षेत्र में दो दोस्तों में चंबल नदी पार करने की शर्त लग गई। इस दौरान एक युवक नदी में डूबकर लापता हो गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। लेकिन उसका पता नहीं चल सका। जानकारी के मुताबिक, बीते बुधवार दोपहर बाद लबेरापुरा निवासी 28 वर्षीय नेमीचंद्र अपने दोस्त धर्मसिंह का पुरा निवासी संतोष और कल्याणपुर कुकथरी के रहने वाले अपने चचिया ससुर केशव सिंह को पिनाहट कस्बा क्षेत्र में चंबल नदी घुमाने लाया था। 

जहां शराब पीने के बाद सभी नदी में नहाने चले गए। इस दौरान नेमीचंद्र और संतोष में चंबल नदी को पार करने की शर्त लग गई। तभी अचानक बीच नदी में गहरे पानी में जाने से नेमीचंद्र डूबकर लापता हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस के साथ परिजन भी मौके पर पहुंच गए और युवक खोजने के लिए गोताखोरों की की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। लेकिन बीती देर शाम तक उसका कोई पता नहीं चल सका। वहीं नेमीचंद्र के नदी में डूबने के बाद से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें- आगरा: हीरा कारोबारी से टप्पेबाजी...बोले- टायर में हवा कम है, कार से उड़ाया 1 करोड़ के हीरों से भरा बैग

संबंधित समाचार