सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर ट्रक में घुसी कार, छह घायल
कूरेभार/धनपतगंज/सुलतानपुर, अमृत विचार। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर कार ने आगे जा रही ट्रक में पीछे से टक्कर मार दिया। दुर्घटना में कार चालक समेत छह लोग घायल हो गए। दुर्घटना में घायलों को कूरेभार सीएचसी लाया गया। जहां हालत गंभीर देख राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
यूपीडा अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को कार लखनऊ से आजमगढ़ की ओर जा रही थी। कार मो. सागिल पुत्र मो. शकील निवासी पूरा दुल्हन मुबारकपुर थाना मुबारकपुर चला रहा था। कार पर मो. अशरफ पुत्र अनवर व मो. खालिद पुत्र शकील अहमद, ओवैद अब्दुल्ला पुत्र मो. खालिद, अमुद अब्दुल्ला पुत्र रियाजुलहक, माज अब्दुल्ला पुत्र रियाजुलहक निवासी गण मुबारकपुर बैठे थे। चालक कार लेकर जब किमी 115 पर पहुंचा तो आगे आगे चल रही ट्रक में पीछे से टक्कर मार दिया। बताया जा रहा है कि चालक या तो नींद में था या गाड़ी अनियंत्रित थी। टक्कर होते ही गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सभी लोगों को चोटें आयी थी। जिन्हें ईगल एम्बुलेंस से सीएचसी कूरेभार भेजा गया। जहां से घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
ये भी पढ़ें -सुलतानपुर: आप सांसद संजय सिंह के मामले में सुनवाई 29 को
