International Yoga Day 2024: शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए शहर से लेकर गांवों तक लोगों ने किया योग, बताये गए इसके महत्व

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रतापगढ़, अमृत विचार। 10 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शहर से लेकर गांव तक योग किया गया। मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन परिसर में आयोजित किया गया। जनप्रतिनिधियों, अफसरों, चिकित्सकों,शिक्षकों, खिलाड़ियों, एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवक, पुलिस,व्यापारी समेत बड़ी संख्या में आमजन शामिल हुए। सभी ने  शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग किया। पंतजलि योग समिति के संचालक गोविंद खंडेलवाल के निर्देशन में महिला योग प्रशिक्षकों ने योग कराया।

इस दौरान सदर विधायक राजेन्द्र कुमार मौर्य, एमएलसी उमेश द्विवेदी, अपर मुख्य सचिव ग्राम विकास विभाग हिमांशु कुमार,डीएम संजीव रंजन,एसपी सतपाल अंतिल, सीडीओ नवनीत सेहारा,भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, डीआईओएस सरदार सिंह,बीएसए भूपेंद्र सिंह, डा.अवनीश पांडेय, डा.रंगनाथ शुक्ल,डा.जयराम यादव, डा. आशुतोष मिश्र, एएसपी  पूर्वी दुर्गेश सिंह,एएसपी पश्चिमी संजय राय,सीओ सिटी शिव नारायण बैश,दुर्गेश योगी,क्रीड़ाधिकारी पूनमलता राज, कबड्डी एसोशिएशन के सचिव डॉ. धीरेन्द्र प्रताप सिंह,योगासन स्पोर्ट्स एसोशिएशन के अध्यक्ष कर्मराज सिंह,समाजसेवी रोशन लाल उमरवैश्य,जिला व्यायाम शिक्षक राम कुमार सिंह,स्काउट मास्टर सुशील कुमार सिंह,धीरज उपाध्याय समेत लोग मौजूद रहे।अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों,प्रशिक्षकों,सहयोगियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने किया योग

प्रतापगढ़ अमृत विचार : भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने अचलपुर स्थित पैलेस में जिलाध्यक्ष अंशुमान सिंह  के नेतृत्व मे  योग किया गया। इस दौरान जिला महामंत्री सुजीत पाण्डेय, नितीश श्रीवास्तव, ऋषि उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष मनीष पाण्डेय, प्रियांशु शुक्ल, सत्येंद्र दुबे, आकाश पटेल, सुभाष मौर्य , रमा शंकर, रवि, गोपी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: अकबरनगर के बाद अब इस इलाके में चलेगा बुल्डोजर, टूटेंगे मकान, सर्वे का काम हुआ पूरा

संबंधित समाचार