SGPGI: महिला डॉक्टर पर नर्सिंग ऑफिसर को थप्पड़ मारने का लगा आरोप, विरोध शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। एसजीपीजीआई में महिला डॉक्टर पर नर्सिंग स्टाफ को थप्पड़ मारने का आरोप लगा है। गुरुवार को हुई इस घटना के बाद नर्सिंग स्टाफ ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं नाराज नर्सिंग स्टाफ ने इसकी शिकायत संस्थान के निदेशक प्रो.आरके धीमन से भी की है।

दरअसल, पूरा मामला एसजीपीजीआई स्थित सीवीटीएस विभाग का बताया जा रहा है। सीवीटीएस विभाग की ओटी में नर्सिंग ऑफिसर को थप्पड़ मारा गया है। थप्पड़ मारने का आरोप सीवीटीएस विभाग की डॉ.वरुना पर लगा है। जिस नर्सिंग ऑफिसर को थप्पड़ मारा गया है उनका नाम धर्मेन्द्र बताया जा रहा है।

वहीं इस घटना के बाद नर्सिंग स्टाफ में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया। भारी संख्या में नर्सिंग स्टाफ के लोग एडम ब्लॉक में जुट गये और डॉक्टर के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे हैं। 

यह भी पढ़ें: International Yoga Day: डॉ. सूर्य कान्त बोले- अस्थमा के मरीज इनहेलर के साथ करें यह काम तो होगा ज्यादा लाभ

संबंधित समाचार