Unnao Accident: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित बाइक सेफ्टी गार्ड से टकराई, हादसे में युवक की मौत
देवरिया से लौटते समय हुआ हादसा
उन्नाव, अमृत विचार। बेहटा मुजावर थाना अंतर्गत लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार बाइक साइड जाली से टकराकर पलट गयी। हादसे में बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजने के साथ ही परिजनों को घटना की खबर दी है।
कासगंज जिला के थाना ढोलना अंतर्गत चंदन नगला गांव निवासी राजेश उर्फ बीरू (19) पुत्र महावीर बाइक से फेरी लगाकर कपड़े बेचता था। शुक्रवार दोपहर वह देवरिया से कपड़े बेच कर लौट रहा था। इस दौरान बेहटा मुजावर अंतर्गत लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर जोगीकोट गांव के सामने उसकी बाइक अनियंत्रित होकर किनारे लगे लोहे के सेफ्टी गार्ड से टकरा कर पलट गयी।
हादसे में राजेश की मौके पर ही मौत हो गयी। यूपीडा कर्मियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है । वहीं पास मिले मोबाइल से परिजनों को हादसे की खबर दी गयी है।
