बाराबंकी: गांव में हर तरफ फैली गंदगी, कागजों पर सफाई अभियान-आते ही नहीं हैं सफाईकर्मी 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सतरिख/ बाराबंकी, अमृत विचार। गांवों में गंदगी से हालात बद से बदतर होते जा रहे है,लेकिन अफसर इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। जबकी मौजूदा समय में विशेष स्वछता अभियान भी संचालित हो रहा है। यह अभियान केवल कागजों पर ही संचालित हो रहा है,और अभियान जनता को मुंह चिढ़ा रहा है।

विकास खंड हरख के पारा डिपो ग्राम पंचायत के मजरे रसूलपुर में अम्बेडकर पार्क के निकट नालिया पूरी तरह से पटी हुई है,पार्क पूरी तरह झाड़ियां में तब्दील हो गया है। इसके अलावा पार्क के निकट झाड़ियां उगी हुई हैं। नालियां चोक होने से मकानों से निकलने वाला गन्दा पानी टूटी फूटी सड़कों पर बह रहा है। ग्रामीण गंदे पानी से होकर निकलने को मज़बूर है,लेकिन अफसर लोग सुध नहीं ले रहे हैं। सफाई कर्मी कई माह से गांव से गायब है। ग्रामीण बाके रावत, ललऊ, देशराज कनौजिया के मकान के पास भी नाली झाड़ियां में तब्दील हैं और कूड़े से पटी है। गांव में संक्रामक रोग फैलने की आशंका बनी हुई है कुछ ग्रामीण बीमार भी हैं। जिनका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। 

यह हालात तब है जब मौजूदा समय में विशेष स्वछता अभियान 15 जून से संचालित है, उसके बाद भी सफाई कर्मी गायब है। सिर्फ कागजों पर ही अभियाल चल रहा है। हरख ब्लाॅक के करीब 6 सफाई कर्मी हरख ब्लाक में बाबू बने बैठे हैं। जिस कारण अन्य गांव की भी सफाई व्यवस्था ध्वस्त होती जा रही है और वसूली भी चरम सीमा पर है। डीपीआरओ नितेश भोंडेले का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी और जिन गांवों में गंदगी है,उसकी साफ सफाई कराई जाएगी। ब्लाक में जमे सफाई कर्मी गांव भेजा जायेगा।

ये भी पढ़ें -दिल्ली जल संकट: हरियाणा से अधिक पानी की मांग के लिए आतिशी ने शुरू की भूख हड़ताल

संबंधित समाचार