हरदोई: खुली बैठक के दौरान हुआ उपद्रव, ग्राम प्रधान और चकबंदी अधिकारियों पर ईंट पत्थर से हमला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

टड़ियावां/हरदोई। सदर तहसील के अंतर्गत थाना टड़ियावां क्षेत्र के गांव टेडवापुरवा मजरा टेनी में जिलाधिकारी के निर्देशन पर ग्राम प्रधान की मौजूदगी में ग्राम पंचायत में चकबंदी प्रक्रिया के अंतर्गत समस्याओं को सुनने व निस्तारण के लिए बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी, चकबंदी अधिकारी, सहायक चकबंदी अधिकारी, अन्य चकबंदी अधिकारी, कर्मचारी की मौजूदगी में ग्राम पंचायत के किसानों की एक खुली बैठक दिनांक 21 जून शुक्रवार के दिन हो रही थी।

इसी दौरान कुछ उपद्रवी किसान और कुछ बगैर किसान आदि द्वारा बैठक में व्यवधान उत्पन्न किया गया और शोर शराबा कर नारेबाजी व चकबंदी अधिकारियों से अभद्रता कर पथराव किया गया। जिससे बैठक पूर्ण नहीं हो सकी। उक्त मामले में चकबंदी अधिकारी ने थाना प्रभारी निरीक्षक टड़ियावां को लिखित सूचना देकर कार्रवाई की मांग की है।

वहीं दूसरी तरफ ग्राम पंचायत टेनी के ग्राम प्रधान श्यामलाल पासी ने थाना प्रभारी टड़ियावां को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि चकबंदी विभाग द्वारा सूचना मिलने पर क्षेत्र के किसानों के साथ वह बैठक में मौजूद थे उसी दौरान गांव मोहनपुर के निवासी राजपाल राठौर पुत्र सूबेदार राठौर, पवन राठौर पुत्र राजपाल हुडदंग व गाली गलौज करने लगें।

पीड़ित ग्राम प्रधान द्वारा मना करने पर उक्त लोग जातिसूचक गालियां देते हुए कुर्सी उठाकर व ईंट उठाकर मारने दौड़े जानमाल की धमकी दी है। उक्त लोगों द्वारा उपद्रव व झगड़ा उत्पन्न करने के कारण खुली बैठक भी संपन्न नही हो सकी। हालांकि ग्राम प्रधान एवं चकबंदी अधिकारियों थाना प्रभारी निरीक्षक टड़ियावां को प्रार्थना देकर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: प्रेम-प्रसंग में मिल रही थी धमकी, तो युवक ने कर ली सुसाइड, जानें पूरा मामला

संबंधित समाचार