UGC-net exam: कुशीनगर के छात्र से हो रही पूछताछ! टेलीग्राम पर शेयर किया गया था पेपर  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ/कुशीनगर, अमृत विचार। यूजीसी नेट परीक्षा के रद्द होने के बाद से देश भर में छात्र आंदोलित हैं। सरकार की तरफ से इसकी जांच सीबीआई को दी गई है। वहीँ सूत्रों के अनुसार एक बड़ी खबर कुशीनगर से सामने आ रही है, बताया जा रहा है कि यहां एक छात्र को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहे कि इस छात्र ने खुद भी परीक्षा दी थी और पेपर को टेग्राम चैनल पर शेयर भी किया था। छात्र के जरिये अधिकारी कड़ियाँ जोड़ते हुए जांच को आगे बढ़ा रहे हैं। 
       
गौरतलब है कि शिक्षा मंत्रालय ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित यूजीसी-नेट परीक्षा को रद्द कर दिया है। एनटीए द्वारा कराई जाने वाली नीट की मेडिकल एंट्रेस परीक्षा भी सवालों के घेरे में है और फिलहाल सुप्रीम कोर्ट इसकी समीक्षा कर रहा है। बताते चलें कि एनटीए ने इस बार ऑफलाइन तरीके से ओएमआर शीट पर परीक्षा कराई। देशभर में 317 केंद्रों पर 11.21 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। 

ये भी पढ़ें -स्वाति मालीवाल पर हमले का मामला: कोर्ट ने बिभव कुमार की न्यायिक हिरासत छह जुलाई तक बढ़ाई

संबंधित समाचार