देवा सीएचसी में अब मिलेगी डिजिटल एक्सरे की सुविधा, मशीन का हुआ शुभारंभ

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

देवा/बाराबंकी,अमृत विचार। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा में अब मरीजों को डिजिटल एक्सरे की सुविधा मिलेगी। शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अवधेश कुमार यादव ने एक्सरे मशीन का शुभारंभ किया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा में एक्सरे सुविधा न होने के कारण इलाज कराने के लिए आने वाले मरीजों को एक्सरे कराने के लिए इधर उधर भटकना पड़ता था। जिसके लिए चिकिसा अधीक्षक डाॅ.राधेश्याम गोंड का अथक प्रयास और मेहनत रंग लाई और शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत और मुख्य चिकित्सा अधिकारी अवधेश कुमार ने संयुक्त रुप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा में डिजिटल एक्सरे मशीन का शुभारंभ किया। चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डिजिटल एक्सरे की सुविधा होने से मरीजों को काफी राहत मिलेगी। कोशिश रहेगी कि प्रतिदिन मरीजों को एक्सरे की सुविधा दी जाए। इस मौके पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी महेंद्र प्रताप यादव , फार्मासिस्ट रामकृपाल ,वार्ड बॉय अजय कुमार,मनोज कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -International Olympic Day पर दौड़ेगी नवाब नगरी, केडी सिंह स्टेडियम में खेलों का भव्य आयोजन

संबंधित समाचार